रेवाड़ी, 16 अक्तूबर (निस)
खाद की कमी के चलते पूरे जिले में किसान परेशान हैं। खाद को लेकर सुबह 6 बजे ही किसानों की लाइन लगना शुरू हो जाती है। 8 घंटे लाइन के लगने के बाद भी अनेक किसान मायूस लौट रहे हैं। जिससे किसानों में प्रशासन व सरकार के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। खाद वितरण को लेकर कई जगहों पर हंगामा भी हुआ।
पिछले 10 दिनों से खाद की मारामारी चल रही है और प्रशासन इस ओर कोई खास ध्यान नहीं दे रहा है। अधिकारी जैसे ही 9 बजे खाद वितरण की प्रकिया शुरू करते हैं, हंगामा शुरू हो जाता है। कोसली में शनिवार को भी कोऑपरेटिव सोसाइटी के खाद वितरण केंद्र पर डीएपी खाद लेने वाले किसानों की भारी भीड़ जमा लगी रही। सोसायटी के प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि उनके यहां आज 1100 कट्टे डीएपी की आपूर्ति हुई है। जिन्हें किसानों को वितरित किया जा रहा है।
चरखी दादरी (निस) : चरखी दादरी में डीएपी खाद के बैग लेने के लिए किसानों को अपने बच्चों की स्कूल से छुट्टी करवाकर लाइनों में लगवाना पड़ रहा है। डीएपी खाद पाने के लिए महिलाओं को भी चूल्हा-चौका छोड़कर लाइनों में लगना पड़ रहा है। किसान रामबीर ने बताया कि अपने दोनों बच्चों की स्कूल से छुट्टी करवाकर खाद लेने के लिए पहुंचे हैं। वहीं बबली व निर्मला ने बताया कि वे अपना चूल्हा-चौका छोड़कर खाद के लिए सुबह 4 बजे से लाइन में लगी हैं।