विनोद जिंदल/हप्र
कुरुक्षेत्र, 4 दिसंबर
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि किसान आंदोलन में शहीद हुए परिवारों को भाजपा सरकार 25 लाख रुपए का मुआवजा दे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने तो किसानों को आतंकवादी तक कह दिया था। किसानों के संघर्ष के आगे सरकार को झुकना पड़ा और तीनों कानून वापस लेने पड़े। पत्रकारों से बातचीत में सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। किसान आंदोलन में 700 से अधिक किसान शहीद हो गए। पंजाब की सरकार ने हमेशा किसान आंदोलन का समर्थन किया है। पंजाब की सरकार ने 403 शहीद किसानों के परिवारों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी का ऑफर दिया है। इनमें 152 ज्वाइन कर चुके हैं।
सुरजेवाला ने कहा कि यदि पंजाब की सरकार शहीद किसानों के परिवारों को नौकरी दे सकती है तो हरियाणा सरकार क्यों नहीं दे सकती? सुरजेवाला ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सत्ता नहीं केवल व्यवस्था बदलने के लिए और अपने लोगों को ताकत देने की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस लड़ाई में हम तब कामयाब होंगे जब आपका आशीर्वाद मिलेगा। सुरजेवाला ने कहा कि इलाका लीडर को बनाता है और लीडर से इलाका बनता है। इस दौरान कांग्रेस नेता नरेंद्र शर्मा निंदी भी मौजूद थे।