सोनीपत, 10 नवंबर (निस)
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि उचित समय पर किसानों के गन्ना बांड की फिजिकल वैरिफिकेशन करवाई जाएगी, साथ ही किसानों के गन्ने की पोरी-पोरी खरीदी जाएगी। वे बुधवार को चीनी मिल के पिराई सत्र की शुरुआत पर सोनीपत के गन्ना उत्पादक किसानों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रिकवरी रेट को बेहतर करने के लिए चीनी मिल जल्दी शुरू की गई हैं।
उन्होंने दावा किया कि हरियाणा के किसानों को देशभर में सबसे अधिक रेट दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मिल में गन्ना लाने वाले किसानों को आराम करने के लिए रेस्ट हाउस की सुविधा के साथ अटल कैंटीन बनाई गई है, जिसमें किसानों-मजदूरों को 10 रुपये में भरपेट भोजन मिल रहा है। इस मौके पर हरियाणा शुगरफैड के अध्यक्ष एवं शाहबाद मारकंडा से विधायक रामकरण, चीनी मिल के चेयरमैन ललित सिवाच ने किसानों को पिराई सत्र की बधाई दी। सहकारिता मंत्री ने सीजन 2020-21 सबसे अधिक गन्ना आपूर्ति करने वाले मेंहदीपुर के किसान महेंद्र (22,383 क्विंटल गन्ना) को पहला तथा बाहरी गन्ना खरीद केंद्रों मेंआपूर्ति करने वाले बेगा के यूनिस अली (12,133 क्विंटल गन्ना) को सम्मानित किया।
मिलों को मुनाफे में लाने के लिए लगेंगे एथनॉल प्लांट
रोहतक (हप्र) : सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने भाली आनंदपुर स्थित रोहतक सहकारी चीनी मिल के 66वें गन्ना पिराई सत्र की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश की सभी 11 सहकारी चीनी मिलों को मुनाफे में लाने के लिए एथनॉल प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश की सभी सहकारी चीनी मिलों को घाटे से उबारकर व मुनाफे में लाने के लिए प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री द्वारा शाहबाद सहकारी चीनी मिल में ऐसे प्लांट की शुरुआत की है। छोटी मिलों को मिलाकर ऐसे प्लांट स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि महम व रोहतक सहकारी चीनी मिल को मिलाकर एक एथनॉल प्लांट लगाया जाएगा।