लोहारू (निस): राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल लोहारू के परीक्षा केंद्र में शिक्षक छात्रों को गीत गाकर, शपथ दिलाकर और रैली के माध्यम से नकल की बुराई से बचने के लिये प्रेरित कर रहे हैं। विज्ञान अध्यापक कमल शर्मा जैसी सीख बच्चों को देते हैं, वैसी ही भूमिका परीक्षा के दौरान निभाते हैं। इन दिनों इस विद्यालय में हरियाणा बोर्ड की 10वीं तथा 12वीं की परीक्षाएं चल रही हैं। बोर्ड चेयरमैन जगबीर सिंह के आह्वान पर इस परीक्षा केंद्र पर बतौर पर्यवेक्षक कमल शर्मा ने नकल के खिलाफ एक अनोखी मुहिम छेड़ी हुई है। वे प्रतिदिन परीक्षा शुरू होने से पहले नकल न करने का संदेश देते हैं। नकल उन्मूलन की शपथ दिलाते हैं। नकल के दुष्प्रभावों को गीत गाकर दिखाते हैं। वे स्टाफ सदस्यों से परीक्षा की पवित्रता और सूचिता को बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील करते हैं। केन्द्र अधीक्षक अजेंद्र शर्मा ने कमल शर्मा के इस कार्य की सराहना की।