चंडीगढ़, 4 अप्रैल (ट्रिन्यू)
इनेलो प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद विधायक अभय चौटाला ने कहा कि कृषि कानूनों को खत्म करने के लिए किसानों द्वारा किए गए आंदोलन का बदला लेने के लिए प्रधानमंत्री दिन-रात एक किए हुए हैं। प्रधानमंत्री ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वायदा किया था, लेकिन इसके बिल्कुल विपरीत किसानों की फसल लागत को दोगुना करने में पूरी ताकत से लगे हैं। अन्नदाता की आमदनी बढ़ाने के लिए एमएसपी बढ़ाने के बजाय फसल उगाने के लिए इस्तेमाल होने वाले डीजल, खाद, बीज और दवाइयां सब महंगी कर दी गई हैं। सोमवार को चंडीगढ़ से जारी बयान में अभय ने कहा कि डीएपी का रेट 150 रुपये प्रति बैग बढ़ाया है। अब 1200 में मिलने वाला डीएपी बैग किसानों को 1300 में मिलेगा। भाजपा सरकार किसान विरोधी है और प्रधानमंत्री द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने का वायदा सिर्फ ढकोसला था। उन्होंने कहा कि बढ़े पेट्रोल डीजल ने अन्नदाता की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।