चंडीगढ़, 3 दिसंबर (ट्रिन्यू)
कलर्स चैनल पर चल रहे शो उड़ारियां के प्रमुख कलाकारों में शामिल प्रियंका चौधरी और करन ग्रोवर का कहना है कि दुनिया में चाहे जहां भी जाएं, लेकिन अपनी जड़ों से कभी न कटें। दोनों कलाकार शुक्रवार को पत्रकारों से रू-ब-रू थे। उड़ारियां शो की शूटिंग चंडीगढ़ के आसपास ही हो रही है और इसकी कहानी है दो युवतियों की जिसमें से एक का सपना कनाडा जाकर बसना है। प्रियंका चौधरी इस शो में तेजो बनी हैं, जबकि करन अंगद बने हैं। उनके अलावा मुख्य भूमिका में फतेह (अंकित गुप्ता) एवं जैस्मीन (ईशा मालवीय) भी हैं।
शो में अभी तक दिखाया गया कि जैस्मीन ने किस प्रकार साजिश करके फतेह से शादी कर ली और अब वह कनाडा जाने की तैयारी कर रही है, जबकि तेजो ने अब अंगद के साथ अपनी झूठी सगाई के बारे में अपने पिता को बता दिया। मालूम हो कि इस शो की शूटिंग खरड़ के पास हो रही है। इस बीच इसके कलाकार चंडीगढ़ घूमे, शाॅपिंग की और कुछ खाया-पिया।
पंजाब मूल की कहानी पर आधारित शो के संबंध में बात करते हुए प्रियंका ने ‘दैनिक ट्रिब्यून’ से कहा, ‘पंजाब की बोली, यहां के लोग और यहां के व्यंजन मुझे बेहद भाते हैं।’ इस बीच, करन ने भी कहा कि उन्हें चंडीगढ़ बहुत अच्छा लगा। इसी इलाके में शूटिंग बेहतरीन अनुभव रहा। उन्होंने यह भी कहा कि वह पंजाबी भाषा भी काफी कुछ सीख गए हैं। दोनों कलाकारों ने कहा कि बेशक विदेश जाने का सपना कई युवाओं का हो सकता है, लेकिन कोई कहीं जाए, उसे अपनी माटी को कभी नहीं भूलना चाहिए।