नारायणगढ़, 16 मई (निस)
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड नारायणगढ़ व खंड शहजादपुर के सदस्य अध्यापकों ने अपनी समस्याओं एवं मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन विधायक शैली चौधरी को सौंपा।
शिक्षकों की मुख्य मांगों में सरकारी शिक्षा प्रणाली को निजी हाथों में न देना, मॉडल संस्कृति स्कूलों में दाखिला लेते समय अंग्रेजी माध्यम व फीस की शर्त न लगाई जाए, सरकारी स्कूलों के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने के लिए फीस देने की घोषणा कर प्राइवेट स्कूलों को प्रोत्साहित न किया जाए, सरकारी स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं व शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाए, विद्यार्थियों को जल्द किताबें उपलब्ध करवाया जाना, सरकारी विद्यालयों में दाखिले के लिए परिवार पहचान पत्र की शर्त वापस लेना, शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य लेना बंद करना, शिक्षकों की समय पर पदोन्नति करना, प्राथमिक अध्यापकों के एसीपी मामले जल्द मंजूर करवाना, विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति व वर्दी की राशि जारी करना शामिल है।
विधायक शैली चौधरी ने शिक्षक संघ के सदस्यों को उनकी मांगें मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाकर पूरा करवाने व शिक्षकों को आने वाली समस्याओं को विधानसभा सत्र में उठाने का आश्वासन दिया।