पंचकूला (ट्रिन्यू) :
हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग के मुख्य आयुक्त टीसी गुप्ता ने कहा कि कल मुख्यमंत्री ने सेवा का अधिकार अधिनियम 2014 के तहत अपील प्रणाली को सुगम बनाते हुए ऑटोअपील साफ्टवेयर ‘आस’ का शुभारंभ किया है। श्री गुप्ता ने आज सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आडिटोरियम में बताया कि वर्तमान में 31 विभागों के 38 संगठनों की 546 अधिसूचित सेवाओं में से 277 सेवायें अन्तोदय सरल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन और 269 सेवायें ऑफलाइन प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि आगामी दो माह में सभी विभाग अपनी सेवाओं को सरल पोर्टल के साथ लिंक करें।