पिंजौर, 2 सितंबर (निस)
रेल यात्री सुविधा समिति (पीएसी) की टीम सदस्य तजिंदर सिंह सरन, ऋचा पांडे मिश्रा, हरविंद कोहली, सुनीता दयाल, गीता ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कालका स्टेशन का दौरा कर विभिन्न यात्री सुविधाओं के प्रावधानों का निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक अंबाला गुरिंदर मोहन सिंह ने बताया कि समिति ने टॉय ट्रेन के कांच की छत वाले विस्टाडोम डिब्बों, पे एंड यूज टॉयलेट, लिफ्ट, लगेज स्कैनर मशीन, बैटरी से चलने वाली कारें, बोतल क्रशिंग मशीन, फुटओवर ब्रिज, कैटरिंग स्टॉल, करंट रिजर्वेशन कार्यालय आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन पर चल रहे यात्री सुविधाओं के नए कार्यों का जायजा लिया और यात्रियों से बातचीत भी की। कालका स्टेशन में सफाई की अच्छी व्यवस्था देख टीम ने इसकी सराहना की। इस अवसर पर स्टेशन के बाहर बने टैक्सी स्टैंड को देख समिति ने कालका से शिमला के लिए निर्धारित किराये का बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।