मुंबई, 4 अप्रैल (एजेंसी)
घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को जोरदार उछाल आया और बीएसई सेंसेक्स 1,300 अंक से अधिक चढ़कर फिर 60,000 अंक के स्तर के पार निकल गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 18,000 अंक के स्तर को फिर हासिल कर लिया। एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के विलय की घोषणा के बाद बैंक और वित्तीय शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती आयी। एचडीएफसी लि. और एचडीएफसी बैंक के शेयर लगभग 10 प्रतिशत मजबूत हुए। देश की सबसे बड़ी आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता एचडीएफसी बैंक में विलय होगा। यह कंपनी इतिहास में बड़े विलय में से एक है। इस विलय से एक बड़ी बैंक इकाई अस्तित्व में आएगी जिसका बही-खाता करीब 17.87 लाख करोड़ रुपये होगा। यह सौदा वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है। इस सौदे की घोषणा के बाद दूसरे बैंकों और वित्तीय शेयरों में भी तेजी रही।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,335.05 अंक यानी 2.25 प्रतिशत उछलकर 60,611.74 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 382.95 अंक यानी 2.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,053.40 अंक पर बंद हुआ। विलय की घोषणा के बाद एचडीएफसी बैंक का शेयर 9.97 और एचडीएफसी लि. का शेयर 9.30 प्रतिशत मजबूत हुए।