भिवानी, 15 अक्तूबर (हप्र)
आंगनवाड़ी यूनियन नेताओं पर बनाए गए मुकदमों को खारिज करवाने की मांग को लेकर आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर यूनियन का स्थानीय उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना जारी है। आज आंगनवाड़ी वर्करों ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम मांगों का भी ज्ञापन भेजा।
धरने को सम्बोधित करते हुए जिला प्रधान मूर्ति बिजारणियां, तोशाम प्रधान शोभावती व बहल ब्लाॅक कमलेश पूनिया ने सयुंक्त रूप से कहा कि भाजपा सरकार महिला विरोधी सरकार है। धरने को विफल बनाने के लिए कैथल के जिला प्रधान को रंजिश के तहत सेवा समाप्ति के आदेश सौंपे गए हैं। उन्होंने कहा कि वे न तो झूठे मुकदमों से और न ही टर्मिनेशन से डरेंगी और न ही अपना कदम पीछे हटायेंगी।
एनजीओ को सेंटरों में नहीं घुसने दिया जायेगा
जब तक मुकदमे रद्द नहीं होते और कमला दयोरा को बहाल नहीं किया जाता, आॅनलाइन काम बंद नहीं किया जाता तब तक धरना जारी रहेगा। चाहे कुछ भी हो जाये, वे विभाग का निजीकरण नहीं होने देंगी।