मोहाली, 2 सितम्बर (निस)
जिला मोहाली ने अपनी कुल वयस्क आबादी से अधिक 103.66% लोगों काे काेरोना राेधी टीका लगाकर इतिहास रच दिया। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2011 की जनगणना आंकड़ों के मुताबिक एसएएस नगर मोहाली की कुल वयस्क आबादी 7,46,119 है। काबिलेगौर हे कि जिले में 2 सितम्बर तक सफलतापूर्वक 7,73,442 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली डोज़ दी गयी, जिससे टीका लगवाने वाले लोगों का प्रतिशत 103.66 हो गया।
इस टीकाकरण में वह डेटा शामिल है, जो कोविन और कोवा एेप पर अपलोड किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि प्रशासनिक सुधार विभाग की तरफ से डेटा को माईग्रेट करने की प्रक्रिया जारी है और कोवा एेप से कोविन में पूरा डेटा माईग्रेट हो जाने के बाद यह आंकड़े कोविन को प्रयोग करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए उपलब्ध हो जायेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि मोहाली ने एक तरह का रिकाॅर्ड बनाया है क्योंकि यह राज्य का पहला ज़िला है, जिसने कुल आबादी से अधिक लोगों का टीकाकरण किया है। उन्होंने डाॅक्टरों, नर्सों, पैरा मेडीकल स्टाफ और अधिकारियों को बधाई दी, जिन्होंने यह कार्य संभव किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इन्दौर के बाद पूरे देश में ऐसा मान हासिल करने वाला मोहाली दूसरा शहर है।
डिप्टी कमिश्नर गिरिश दियालन ने कहा, ‘हमें मान है कि हमने ज़िले की बहुसंख्या आबादी और ट्राईसिटी से सम्बन्धित लोगों का टीकाकरण किया। कोविड के विरुद्ध सफल लड़ाई का लक्ष्य हासिल करते हुए हमने उन सभी योग्य व्यक्तियों को कवर करने की कोशिश की, जो हमारे टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचे। उन्होंने आगे कहा कि लोगों की बीमारियों से लड़ने का सामर्थ्य बढ़ाने के लिए हम कोविड की दूसरी खुराक का टीकाकरण भी इसी उत्साह के साथ अमल में लायेंगे।
मोहाली में रविवार को लगेगी सिर्फ दूसरी डोज
मोहाली (निस) : मोहाली में अब हर रविवार को कोविड वैक्सीन की सिर्फ दूसरी डोज ही लगेगी। वहीं, 84 दिन से पहले कोविड वैक्सीन का दूसरा टीका लगवाने के लिए शिक्षकों को किसी तरह की रियायत नहीं दी गई है। तय समय पर ही शिक्षकों को दूसरी डोज लगेगी। मोहाली की सिविल सर्जन डाॅ. आदर्श पाल कौर ने बताया कि सप्ताह में छह दिन कोविड की फर्स्ट और सेकेंड डोज आम दिनों की तरह लगेगी। लेकिन रविवार को किसी को फर्स्ट डोज नहीं दी जाएगी। सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों को ये निर्देश जारी कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि मोहाली में एक लाख 38000 लोगों ने कोविड की दूसरी डोज नहीं ली है।