रोहतक, 15 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा एजुकेशन मिनिस्टि्रयल स्टाफ एसोसिएशन की ओर से प्रांतीय उपाध्यक्ष मुकेश खरब, सचिव कमलकांत सहरावत, प्रवक्ता सुधीर मोहन ने बताया की सरकार व निदेशक सेकेंडरी शिक्षा की वादाखिलाफी से तंग फील्ड मिनिस्टि्रयल स्टाफ कर्मियों ने 27 अक्तूबर को मांगों को लेकर शिक्षा सदन पंचकूला पर आक्रोश प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। आक्रोश प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए राज्यभर में 5 सदस्यीय चार टीमों का गठन कर प्रचार को तेज कर दिया है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि मिनिस्टि्रयल स्टाफ कर्मचारी सरकार की रीढ़ होता है, जिस पर विभाग का टेक्निकल व नॉन टेक्निकल कार्यों का भार होता है तथा पे स्केल नाम नाममात्र का दिया जा रहा है। संगठन मांग करता है कि लिपिक वर्ग को पे-मेट्रिक्स लेवल-6 में वेतन 35400 दिया जाये। उन्होंने कहा कि निदेशालय के पास भी कर्मियों का रिक्त पदों का डाटा होता है। इसके बावजूद पदोन्नति, एसीपी तथा वरिष्ठता सूची अपडेट व लम्बित मामलों का निपटारा नहीं किया जा रहा है। ऑनलाइन टीचर ट्रांसफर पॉलिसी जबरन थोपकर मामूली वेतन प्राप्त लिपिक को 300-350 किलोमीटर दूर दराज बदल दिया गया है। इसके अलावा 2013 के बाद से लगे कर्मियों के टाइप टैस्ट की बजाय विभागीय रिफ्रेशर कोर्स करवाया जाये ताकि वेतन वृद्धि का समय पर लाभ मिल सके।