चंडीगढ़, 17 अप्रैल (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों की संख्या घटाने का फैसला लिया है। अब सरकारी दफ्तरों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कुल संख्या के 50 प्रतिशत ही स्टाफ को ही कार्यालय में बुलाया जाएगा। रोटेशन फार्मूला सभी विभागों व बोर्ड-निगमों में लागू होगा।
पहले सप्ताह आने वाले कर्मियों को दूसरे सप्ताह घर से ही काम करने की छूट दी जाएगी। वहीं एक सप्ताह घर से काम करने वालों को अगले सप्ताह दफ्तर बुलाया जाएगा। सरकार ने निर्णय लिया है कि अंडर सेक्रेटरी एवं समकक्ष और इससे नीचे के अधिकारी-कर्मचारी घर से काम कर सकेंगे। साथ ही, कार्यालयों में उपस्थिति 50 प्रतिशत करने का निर्णय भी लिया है।
मुख्य सचिव कार्यालय की तरफ से जारी निर्देशों में कहा गया है कि डिप्टी सेक्रेटरी और इससे ऊपर के स्तर के अधिकारी नियमित रूप से कार्यालय आएंगे। निर्देशों के अनुसार, 50 प्रतिशत कर्मियों को कार्यालय बुलाने के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों को रोस्टर बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। संबंधित कार्यालय की आवश्यकता अनुसार 50 प्रतिशत से अधिक कर्मचारी भी कार्यालय बुलाये जा सकते हैं। इसका निर्णय संबंधित कार्यालयों के प्रभारी ले सकेंगे। निर्देशों में कहा गया है कि जो अधिकारी किसी दिन किसी कारण से कार्यालय में उपस्थित नहीं हो सकते वे फोन या अन्य माध्यमों से घर से कार्य करने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
कंटेनमेंट जोन के कर्मियों को ऑफिस आने से छूट
कंटेनमेंट जोन में रह रहे कर्मचारियों को कंटेनमेंट जोन के डी-नोटिफाई होने तक कार्यालय आने से छूट रहेगी। कार्यालय आने वाले अधिकारी-कर्मचारी कोविड 19 महामारी से बचाव के लिए कार्यालय में मास्क लगाने और बार-बार हाथ सेनेटाइज करने और दो गज की दूरी जैसे निर्देशों का पालन करेंगे।
कर्मियों को वैक्सीन लगवाने के निर्देश
लिफ्ट, कॉरिडोर, कैंटीन आदि स्थलों पर भीड़ न करने का सख्ती से पालन करने और मीटिंग आवश्यक हो तो वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों के साथ ही 45 वर्ष से ऊपर के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगवाने की सलाह दी गई है।
महामारी बेकाबू एक दिन में 32 की मौत, 7717 नये केस
चंडीगढ़, 17 अप्रैल (ट्रिन्यू)
हरियाणा में कोरोना संक्रमण ‘बेकाबू’ हो चुका है। प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इतना ही नहीं, मरने वालों का आंकड़ा भी अब काफी अधिक हो गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना के 7717 नये पॉजिटिव केस सामने आए। इस अवधि में 32 और लोगों की महामारी से मौत हुई है। गुरुग्राम और पानीपत में 5-5 लोगों की जान गई है। हिसार, करनाल व रोहतक में 3-3, गुरुग्राम, अंबाला, पंचकूला, पलवल व जींद में 2-2 तथा कुरुक्षेत्र, यमुनानगर व फतेहाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत संक्रमण की वजह से हुई है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 39 हजार हो गई है।
हालांकि, पिछले 24 घंटों के दौरान 2944 मरीज ठीक भी हुए हैं। राज्य का रिकवरी रेट 88 प्रतिशत रह गया है। राज्य में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या ने सरकार व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। साइबर सिटी गुरुग्राम में एक दिन में 2549 नये मरीज मिले हैं। फरीदाबाद में 987, सोनीपत में 646, हिसार में 507, अंबाला में 173, करनाल में 477, पानीपत में 250, पंचकूला में 349, कुरुक्षेत्र में 201, यमुनानगर में 225, सिरसा में 231, भिवानी में 150, झज्जर में 122, फतेहाबाद में 224, कैथल में 139 तथा जींद में 271 नये मरीज मिले हैं।
अब तक 31.56 लाख लोगों को लगी वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अब तक 31 लाख 56 हजार 740 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। शनिवार को 38 हजार 672 लोगों को पहली तथा 16 हजार 998 लोगों को दूसरी डॉज के टीके लगे। राज्य में क्रिटिकल मरीजों की संख्या बढ़कर 500 हो गई है। इनमें से 406 ऑक्सीजन बेड पर हैं और 94 को वेंटिलेटर पर रखा गया है।