झांसी, 14 फरवरी (एजेंसी)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उनके पांच साल के शासन में गरीबों की जमीन पर कब्जा किया गया लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार ने दो हजार करोड़ रुपये की जमीन को बुलडोजर घुमाकर खाली करा दिया। शाह यहां मऊरानीपुर में भाजपा की सहयोगी अपना दल (एस) की उम्मीदवार के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘पांच साल में अखिलेश के गुंडों ने सरकारी और प्रदेश के गरीबों की जमीन पर कब्जा किया लेकिन योगी आदित्यनाथ ने दो हजार करोड़ रुपये की जमीन को बुलडोजर घुमाकर खाली करा दिया।’ शाह ने लोगों से कहा कि अखिलेश ने अपने परिवार के 45 सदस्यों को पांच साल में अलग-अलग पदों पर बैठाने का काम किया लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 45 योजनाओं को आपके घर में भेजने का कार्य किया। शाह ने लोगों से सवाल पूछा कि किस पार्टी को वोट देना चाहते हो। भाजपा के पक्ष में सकारात्मक जवाब मिलने पर उन्होंने कहा कि परिवारवादी पार्टियां उत्तर प्रदेश का भला नहीं कर सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस में जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और आगे कौन गांधी—- ये भला कर सकते हैं क्या।’ शाह ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव ने बेटे (अखिलेश यादव) को कुर्सी पर बैठा दिया और पूरे यूपी का ‘बंटाधार’ हो गया।