भिवानी, 27 जुलाई (हप्र)
पूर्व विधायक शशि रंजन पंवार ने तोशाम व कैरू खंड के दो दिवसीय दौरे के दौरान लगभग दो दर्जन गावों का दौरा किया और ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं के बारे में जाना। भाजपा नेता ने अधिकारियों से संपर्क कर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
उन्होंने अपने दौरे के दौरान आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश की आन बान और शान तिरंगे तिरंगे और देश के बांकुरों की शहादत के सम्मान में आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। पूर्व विधायक ने कहा कि पूरे देश की तरह तोशाम में भी तीन दिवसीय 13,14 व 15 अगस्त को हर घर में तिरंगा घर-घर तिरंगा के लिए व लोगों को जागरूक करने के लिए आयोजन किया जा रहा है। पूर्व विधायक ने गांव निगांणा कलां में बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए मकान का जायजा लेकर अधिकारियों से बात करके मकान की क्षतिपूर्ति के रूप में मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने आसलवास दुबिया,आसलवास मरहेठा, हेतमपुरा, लेघा हेतवान, लेघा भानान, बाबरवास, लहलाना, जूई खुर्द, जुई बिचली, पोहकरवास, लालाबास, इंदिवाली, देवराला, बहल, देवावास, भेरा आदि का दौरा किया। इस अवसर उनके साथ कैरू मंडल अध्यक्ष प्रदीप लेघा,रमेश लालाबास, मनोज सुंगरपुर, अशोक शर्मा, महेंद्र गुर्जर आसलवास, सत्यनारायण फौजी, राजू पंडित, पप्पू गांधी जुई, आनंद शर्मा पोहकरवास, अजय जांगड़ा इंदिवाली, सतीश वर्मा, सुनील पोटलिया, दीपक इटकान देवराला,रामबीर, प्रह्लादसिंह पूर्व सरपंच देवावास, राजसिंह भेरा, रामफल कालिया, मुकेश जांगड़ा, सतपाल सिहाग मिरान, उमेद दहिया निगाणा, मनिपाल बापोड़ा मौजूद थे।