देशपाल सौरोत/हप्र
पलवल, 17 जनवरी
पलवल में नेशनल हाईवे पर चल रहा किसानों का धरना रविवार को 46 वें दिन भी कड़कड़ाती ठंड के बीच जारी रहा। आज धरने की कमान तेवतिया पाल/खाप ने संभाली। रविवार को भूख हड़ताल के 28 वें दिन की 24 घंटे की क्रमिक भूख हड़ताल पर तेवतिया पाल के गांव जनौली से 11 किसान अनशन पर बैठे। भूख हड़ताल पर रूपराम, बिशम्बर दयाल, बिजेंद्र सिंह, बालकराम, भीमसिंह, दीपचंद, रामबीर, अजय कुमार, लेखराज,शीशपाल शामिल व दानवीर शामिल रहे। इस अवसर पर किसानों ने जहां जमकर नारेबाजी की। किसान नेताओं ने ऐलान किया कि जब तक ये तीनों काले कानून वापस नहीं होते, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
किसान नेता महेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि हम सरकार के साथ सौहार्दपूर्वक वार्ता करना चाहते हैं। लेकिन सरकार वार्ता से पहले ही ऐसे नाटक रच देती है। जिससे प्रतीत होता है कि सरकार किसानों की मांगों पर किसी भी तरह से विचार करना नहीं चाहती। उन्होंने 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर कहा कि देशभर का किसान इस परेड में शामिल होना चाहता है। जिससे हम सरकार को ये बता सके कि किसान किसी भी कार्य में किसी से पीछे नहीं है।