चंडीगढ़, 9 अगस्त (ट्रिन्यू)
पंजाब विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने परीक्षा के नतीजों संबंधी समस्या को लेकर आज परीक्षा नियंत्रक प्रो. जगत भूषण को एक ज्ञापन सौंपा। मनोविज्ञान विभाग के एमए द्वितीय वर्ष 2019-2021 बैच के विद्यार्थियों के चौथे सेमेस्टर के एग्जाम हो चुके हैं जबकि उनका थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट अभी तक नहीं आया है। अब विद्यार्थियों को आगे दाखिले लेने में समस्या आ रही है। इस विषय से संबंधित बहुत से विद्यार्थी डीयूआई, कुलपति, डीएसडब्ल्यू, सीओई को मेल भी कर चुके हैं लेकिन कहीं से कोई जवाब नहीं मिल रहा। बहुत से विश्वविद्यालय और संस्थानों के फॉर्म भरने के लिये थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम मांगा जाता है जबकि मनोविज्ञान विभाग और पीयू प्रशासन विद्यार्थियों को थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने का आश्वासन तक नहीं दे रहा है। ऐसे में मनोविज्ञान विभाग के छात्रों को आशंका है कि इस वर्ष कहीं उनका दाखिला कहीं हो ही ना।
मनोविज्ञान विभाग की डीआर नैना भाटिया का कहना है कि पीयू में ऐसी अनियमितताएं बार-बार देखने को मिल रही है। एक अन्य छात्र शुभम भारद्वाज ने धमकी दी है कि अगर एक सप्ताह के भीतर मनोविज्ञान विभाग का थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम नहीं आता है तो वे विरोध-प्रदर्शन करने पर विवश होंगे। इसके बाद भी अगर परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया तो वे विश्वविद्यालय में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जायेंगे।