कैथल, 28 फरवरी (हप्र)
गांव डुल्याणी और ट्योंठा के बीच बन रहे 152डी हाईवे पर तकनीकी खराबी के कारण निर्माणाधीन फ्लाई ओवर का एक पिलर धड़ाम से नीचे आ गिरा। गनीमत रही कि उस समय पुल के नीचे कोई नहीं था।
हालांकि किसी भी प्रकार की कोई जान माल की हानि तो नहीं हुई है लेकिन इस पुल के इस प्रकार गिर जाने से फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य संदेह के घेरे में आ गया है। राष्ट्रीय स्तर के बन रहे इस हाईवे में अभी निर्माण का कार्य चल ही रहा था कि इतना बड़ा हादसा हो जाना फ्लाई ओवर बनाने वाली कंपनी पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। पुल का इस प्रकार गिर जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पुल के गिर जाने से समय पर इस हाईवे का कार्य पूरा नहीं हो पाएगा। उन्होंने मांग की कि इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। लापरवाही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहये।