भिवानी, 16 जुलाई (हप्र)
खेतों में हरियाणा बिजली वितरण निगम के पॉवर ग्रिड के टॉवर लगाए जा रहे है, जिसके विरोध में पिछले 29 दिनों से किसान गांव निमड़ीवाली में धरने पर बैठे है तथा तथा प्रति टॉवर 30 लाख रुपये तथा जिसके खेत से बिजली की तार जा रही है, उसे प्रति एकड़ 25 लाख रुपये मुआवजा या प्रति माह का किराया दिए जाने की मांग की जा रही है। न तो कंपनी के अधिकारी और न प्रशासनिक अधिकारी किसानों की मांग सुनने को तैयार है। गांव निमड़ीवाली में शुक्रवार को किसानों का धरना जारी रहा तथा इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की गई। शुक्रवार को धरने की अध्यक्षता रघुबीर गिल, सुखबीर खरबास, प्रदीप सिंहमार, ईश्वर प्रजापत, बिजेंद्र सिंहमार, अनिल जांगड़ा ने की। भाकियू के जिला अध्यक्ष राकेश आर्य ने कहा कि भाजपा किसानों के हक छीने जा
रहे है। उन्होंने कहा कि गांव निमड़ीवाली में हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा लगाए गए पॉवर ग्रिड के टॉवरों की ऐवज में किसानों को मुआवजा तक नहीं दिया जा रहा, जिसके विरोध में किसानों को धरना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन किसानों को डरा-धमका कर आंदोलन से पीछे हटाना चाहती है। कंपनी व प्रशासन द्वारा गांव निमड़ीवाली के किसानों से उसकी जमीन छीनने की साजिश रच रहे हैं, जिसे पूरा नहीं होने देंगे।