बाढड़ा, 24 दिसंबर (निस)
किसानों का बाजरा खरीद बंद के बाद भकियू सहित अनेक संगठनों ने चेतावनी दी थी कि अगर दो दिन में बाजरा खरीद शुरू नहीं किया गया तो वे अपना बाजरा क्रांतिकारी चौक पर लाकर डाल देंगे। इस समाचार को दैनिक ट्रिब्यून ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था और प्रदेश सरकार ने आखिरकार सवा माह बाद पंजीकृत किसानों का बाजरा खरीद करने का आदेश जारी कर दिया है तथा एक दो दिन में नया शैड्यूल जारी कर किसानों को मंडी में बुलाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इससे जिले के 8 हजार किसानों को लाभ मिलेगा।
प्रदेश सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर बाजरा उत्पादक किसानों से पंजीकरण करवाया था, जिसके बाद कोरोना महामारी के कारण बाढड़ा मंडी में मात्र 30 किसानों का ही बाजरा लेकर पहुंचने का शैड्यूल निर्धारित किया। बाद में किसान संगठनों की मांग पर सरकार ने कादमा, दगड़ौली, झोझू कलां, बेरला में नए खरीद केन्द्रों की स्थापना कर किसानों की संख्या बढ़ाई। लेकिन 14 नवंबर को अचानक जिले में बाजरा खरीद पर पाबंदी लगा दी गई। इससे किसान संगठनों व आढ़तियों में रोष फैल गया। इसके बाद उपायुक्तों को अपने-अपने जिलों में कमेटियों का गठन कर प्रत्येक पंजीकृत किसान का धरातली सत्यापन करवाने का आदेश जारी किया गया। लेकिन फिर भी बाजरा खरीद दोबारा शुरू नहीं हो पाई।
प्रदेश सरकार द्वारा मामला अधर में लटकाने पर भाकियू अध्यक्ष धर्मपाल बाढड़ा, आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष हनुमान शर्मा, महासचिव हरपाल भांडवा इत्यादि ने दो दिन पूर्व जिला प्रशासन को दो दिन में समस्या का समाधान नहीं होने पर 25 दिसंबर को मुख्य क्रांतिकारी चौक पर बाजरे से भरे वाहनों को लेकर रोष प्रदर्शन करने का एलान किया था, जिसके बाद हैफेड के राज्य मुख्यालय ने आज प्रदेश के पंजीकृत बकाया 55 हजार क्विंटल बाजरा की खरीद शुरू करने का आदेश दिया है। खाद्य एवं पूर्ति विभाग के डीएफएससी ने बताया कि खरीद के लिए राज्यस्तर से आदेश जारी होने की जानकारी मिली है। उपायुक्त कार्यालय से संवाद कर आगामी शैड्यूल जारी किया जाएगा।
किसानों ने की उपायुक्त से मुलाकात
नूंह/मेवात (निस) : जिला में बाजरे की सरकारी खरीद शुरू कराने के लिए दो रोज पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग हरियाणा की जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक विभाग नूंह के पास भेजे गए पत्र पर कोई कार्रवाई शुरू नहीं होने से किसानों ने बृहस्पतिवार को उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा से मुलाकात की और सरकारी खरीद एजेंसी, मंडी एवं खाद्य आपूर्ति विभाग विभाग द्वारा बाजरा खरीद शुरू न करने में लापरवाही का आरोप लगाया। उपायुक्त ने समस्या को गंभीर मानकर जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी को इसकी तुरंत प्रभाव से व्यवस्था करने के निर्देश दिए।