आदित्य शर्मा/नस
चंडीगढ़/पंचकूला, 13 फरवरी
पिछले दो सालों से कोरोना संक्रमण की वजह से शहर में पाबंदियों के चलते प्यार का इजहार दिवस यानी ‘वेलेंटाइन डे’ भूल चुके युवाओं को 14 फरवरी सोमवार के दिन पूरी तरह सतर्क रहना होगा। वेलेंटाइन डे पर कल चंडीगढ़ पुलिस का पूरे शहर में कड़ा पहरा रहेगा। शहर के चप्पे-चप्पे पर 750 कर्मचारियों को तैनात किया गया है। शहर के चारों तरफ पुलिस छाई रहेगी।
शहर की सीमाओं के अलावा संवेदनशील इलाकों के साथ-साथ काॅलेजों के गर्ल्स होस्टलों के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि वेलेंटाइन डे पर पुलिस द्वारा शहर के हर नागरिक की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए हरसंभव कदम उठाए गए हैं। शहर में कल 43 नाके लगाकर चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। शहर की सुरक्षा व्यवस्था 7 डीएसपी, 21 एसएचओ, यातायात स्टाफ के हाथों में होगी।
ट्रैफिक पुलिस हुल्लड़बाजों को सिखायेगी सबक
ट्रैफिक पुलिस ने हुल्लड़बाजों को सबक सिखाने के पूरे बंदोबस्त कर रखे हैं। विशेष तौर पर गेढ़ी रूट सेक्टर 10 की आर्ट गैलरी से सेक्टर 8, 9, 10, 11 और पीयू समेत सेक्टर 15, 16, 17, 22, 26, 32, 46, 42 और सेक्टर 36 में काॅलजों और गर्ल्स होस्टलों के बाहर गेढ़ी लगाने वालों पर पुलिस सीसीटीवी कैमरों के जरिये हर मूवमेंट पर नजर रखेगी।
वेलेंटाइन डे नहीं मनाने का संकल्प
चंडीगढ़/पंचकूला (नस) : श्री योग वेदान्त सेवा समिति चंडीगढ़ के तत्वावधान में आज स्यूंक में सामूहिक मातृ-पितृ पूजन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला, कालका-पिंजौर व आसपास के क्षेत्रों से अभिभावक व उनके बेटे-बेटियां शामिल हुए। इस अवसर पर बच्चों ने अपने माता-पिता का सामूहिक रूप से विधिवत पूजन किया और वेलेंटाइन डे नहीं मनाने का संकल्प लिया। श्री योग वेदान्त सेवा समिति के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि बच्चों ने सामूहिक रूप से एकसाथ हजारों माता-पिता की पूजा-अर्चना की व आरती उतारी।