चंडीगढ़, 5 नवंबर (ट्रिन्यू)
केंद्र सरकार के कृषि से जुड़े तीन नये कानूनों के खिलाफ कांग्रेस के सभी विधायक शुक्रवार को चंडीगढ़ में पैदल मार्च करेंगे। पूर्व सीएम व विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में पार्टी विधायक सुबह साढ़े 9 बजे हाईकोर्ट चौक से पैदल मार्च करते हुए विधानसभा तक पहुंचेंगे। इससे पहले बृहस्पतिवार को कांग्रेस ने इन कानूनों को लेकर सरकार को सदन में घेरा।
इस मुद्दे पर सदन में काफी देर हंगामा चलता रहा। स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को भी बार-बार अपनी सीट से उठकर माहौल को शांत करवाना पड़ा। भूपेंद्र सिंह हुड्डा व किरण चौधरी सहित अधिकांश कांग्रेस विधायकों ने प्राइवेट मेम्बर बिल का मुद्दा सदन में उठाया। स्पीकर के साथ हुई कहासुनी के बीच तीन-चार कांग्रेस विधायक स्पीकर वेल में भी आ गए। उन्होंने स्पीकर को कुछ कागज भी सौंपे। जब इस मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई तो विरोध में कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट किया।
बाद में मीडिया से मुखातिब हुए हुड्डा ने कहा कि सदन में सरकार से मांग की गई कि तीन कृषि कानूनों के साथ एक चौथा कानून भी बनाया जाए, जिसमें किसानों को एमएसपी की गारंटी दी जाए। उन्होंने कहा कि यह प्रावधान कानून में होना चाहिए कि अगर एमएसपी से कम खरीद होती है तो उस मामले में सजा मिलेगी। हुड्डा ने कहा, मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग में अनुबंध के लिए 15 फीसदी बैंक गारंटी या फिर पिछले एमएसपी पर समझौते को जरूरी बनाया था। कुछ इसी तरह का प्रावधान एमएसपी गारंटी कानून में होना चाहिए। विपक्ष के नेता ने कहा कि सरकार की तरफ से आलू, प्याज पर स्टॉक सीमा खत्म करने के बाद आलू प्याज के रेट आसमान को छूने लगे हैं और महंगाई की मार आम आदमी पर पड़ रही है।