सोनीपत, 16 अप्रैल (हप्र)
शहर में सफाई को लेकर लंबे समय से शिकायतें आ रही हैं। शुक्रवार को इस मुद्दे पर मेयर की अगुवाई में पार्षदों की बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि मौजूदा सफाई कंपनी का ठेका तत्काल रद्द करके किसी सक्षम कंपनी को यह काम दे दिया जाए। बैठक में मेयर निखिल मदान ने कहा कि उन्हें सभी पार्षदों एवं आमजन से लगातार शिकायत मिल रही है कि सोनीपत में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं है।
सफाई का काम कर रही जेबीएम एवं पूजा कंसल्टेंसी कंपनी का कार्य मानकों के अनुरूप नहीं है। पार्षदों और आम जनता द्वारा शिकायत की गई है कि कंपनी की गाड़ी कई दिनों तक कूड़ा उठाने नहीं आती है। उन्हे खुद कूड़ा फेंकना पड़ता है जिससे खासी परेशानी होती है।
महीने मे सिर्फ 15 दिन आती है गाड़ी
कई जगह कूड़ा उठाने वाली गाड़ी महीने में सिर्फ 15 दिन जाती है और गाड़ी में ड्राइवर के साथ हेल्पर भी नहीं होता है। कूड़ा गाड़ी में ऊपर तक भरा रहता है और गलियों में बिखर जाता है। कंपनी के लोगों द्वारा आम जनता से दुर्व्यवहार कि शिकायतें भी उन्हें मिली है। इस पर सभी पार्षदों के साथ मंत्रणा के बाद इन कंपनियों का ठेका रद्द करने का फैसला लिया गया है।