गन्नौर, 3 अप्रैल (निस)
हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ने कहा कि प्रदेश में हर जिले में मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं, यदि इन पर रोक लगाने की जरूरत है। पार्टी मुख्यालय में बैठक के दौरान एक साथ तस्वीरें खिचवाने से काम नहीं चलता। बैठक के बाद फील्ड में यदि मतभेद सामने आएंगे तो यह सही संदेश नहीं। कांग्रेस हाईकमान जल्द से जल्द जमीन से जुड़े नेताओं को ही संगठन की जिम्मदारी सौंपे। वे कार्यालय में पत्रकारों सें बातचीत कर रहे थे। यदि इस बार भी सही संगठन का निर्माण नहीं हुआ तो एक बार फिर से चुनाव में आशा से विपरीत परिणाम सामने आएंगे। इस मौके पर पूर्व नपाध्यक्ष सतप्रकाश शर्मा, एनडी भारद्वाज, जोगेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।