अम्बाला, 16 जुलाई (निस)
गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि शहीद स्मारक प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम 1857 की क्रांन्ति के अनसंग असंख्य योद्धाओं, सेनानियों को राष्ट्रीय और अन्तर्राराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान देगा। करोड़ों रुपये की लागत से बन रहा यह शहीद स्मारक उच्च पैमानों को ध्यान में रख कर बनाया जा रहा है। शहीद स्मारक के सिविल निर्माण का 80 प्रतिशत तक काम पूरा कर लिया गया है। 31 मार्च 2022 तक किए जाने वाले निर्माण कार्यों को शत प्रतिशत कर लिया जायेगा। गृहमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज अम्बाला-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अम्बाला छावनी में बनाये जा रहे शहीदी स्मारक के निर्माण स्थल पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।