चंडीगढ़, 1 सितंबर (ट्रिन्यू)
पंजाब के पूर्व जेल मंत्री सरवन सिंह फिल्लौर के बेटे दमनवीर फिल्लौर ने फिल्लौर में बड़े पैमाने पर बिक रहे नशीले पदार्थों, ड्रग माफिया खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। यह अभियान दमनवीर द्वारा स्थापित एक एनजीओ फिल्लौर पीपुल्स फोरम (पीपीएफ) के बैनर तले शुरू किया गया।
दमनवीर ने कहा कि फिल्लौर में ड्रग माफिया पांव पसार चुका है लेकिन स्थानीय पुलिस अधिकारी सियासी दबाव में कोई कार्रवाई नहीं करते। ड्रग माफिया की कमर तोड़ने के लिए एसटीएफ की जांच ही विकल्प बचा है। इसलिए उन्होंने हस्ताक्षर अभियान शुरू किया और लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उम्मीद है कि नशों के खिलाफ यह हस्ताक्षर अभियान रूपी जन आंदोलन से गहरी नींद से जगाएगा। उन्होंने कहा कि लोग ड्रग्स से आजादी चाहते हैं। गत दिनों 32 वर्षीय जसविंदर सिंह की मौत नशे की ओवरडोज से होने का भी जिक्र किया क्योंकि जसविंदर के पास से एक सिरिंज मिली थी। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को पत्र लिखकर भी ड्रग्स मामलों में एसटीएफ से जांच कराने की मांग की है।