गुरुग्राम, 14 अक्तूबर (हप्र)
विधायक सुधीर सिंगला ने वार्ड-14 में नागरिक सुविधा केंद्र और नगर निगम पार्षद सुरेश प्रधान के कार्यालय का उद्घाटन किया। यहां उन्होंने केंद्र परिसर में पौधरोपण भी किया तथा उम्मीद जताई कि नागरिक सुविधा केंद्र का सभी लोगों को व्यापक लाभ मिल पाएगा।
कार्यक्रम में मेयर मधु आजाद, भाजपा स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश सह प्रभारी अनिल यादव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। अपने छोटे-छोटे कार्यों के लिए जनता को दूर न जाना पड़े, इसलिए उनके घर के करीब ही नागरिक सुविधा केंद्र जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इससे उनका समय और पैसे की भी बचत होगी। विधायक ने कहा कि हम सब जनप्रतिनिधियों का यह कर्तव्य है कि जनता की उम्मीदों पर खरे उतरें। उन्होंने कहा कि नागरिक सुविधा केंद्र में ऑनलाइन आवेदन समेत तमाम सुविधाएं मिलती हैं।
क्षेत्र के पार्षद अपने क्षेत्रों में इस तरह के सुविधा केंद्र शुरू करके अपने वार्ड में लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने का काम करें। विधायक ने कहा कि पार्षदों की ओर से अपने-अपने वार्ड में जो काम किसी कारणवश अधूरे पड़े हैं, उन्हें पूरा करवाया जाए।