झज्जर, 9 मई (हप्र)
झज्जर के बादली क्षेत्र में रविवार सुबह एक तेंदुआ प्रवेश कर गया। तेंदुए के क्षेत्र में होने की सूचना जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई लोगों में भय का माहौल बन गया। सुबह करीब 10 बजे पता चला कि क्षेत्र में घूमता तेंदुआ झज्जर-बादली रोड स्थित गांव पहासौर में बने एक कंपनी के वेयर हाउस में जा घुसा। तब वेयर हाऊस प्रबंधन ने इसकी सूचना जिला वन्य प्राणी विभाग को दी। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुए को बेहोश कर काबू कर लिया। वन्य प्राणी विभाग ने तेंदुए को अब रोहतक की तिलियार लेक स्थित चिड़ियाघर में भेज दिया है। शनिवार देर शाम भी किसी राहगीर ने झज्जर-कोसली रोड के नजदीक भी तेंदुआ देखा था। वन्य प्राणी विभाग के अफसर के अनुसार पहासौर स्थित एक वेयर हाउस में तेंदुए के होने की सूचना मिली थी। रोहतक से विभाग की टीम को बुलाकर रेसक्यू ऑपरेशन किया गया। तेंदुए को बिना किसी इंजरी के करीब एक घंटे में पकड़ लिया गया। अब उसे रोहतक के चिड़ियाघर भेजा गया है।