धर्मशाला, 24 दिसंबर (निस)
खेल एवं वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि प्रदेश की स्मार्ट सिटी शिमला व धर्मशाला में इनडोर आईस स्केटिंग रिंक बनाए जाएंगे। ये इनडोर आईस स्केटिंग रिंक पूरे साल खुले रहेंगे जिससे इस खेल के प्रेमियों को स्केटिंग की सुविधा मिलेगी। सरकार ने इन स्केटिंग रिंक को बनाने के लिए 22 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान भी कर
लिया है। वहीं खेल नगरी धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय बैंडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की इंटरनेशनल एकेडमी भी खोली जाएगी जिसके लिए धर्मशाला में सकोह के पास 52 कनाल भूमि चिन्हित कर ली गई है। पठानिया ने गुरूवार को धर्मशाला में कहा कि नेशनल स्पोर्टस हॉस्टल के लिये भी जमीन चयनित कर ली गई है। इससे पहले केंद्रीय खेल मंत्रालय के सचिव की ओर से मात्र 16 कनाल भूमि को रिजेक्ट कर दिया गया था। अब नए सिरे से स्पोर्टस हॉस्टल को जमीन चिन्हित की गई है, जिसे लेकर केंद्र को दोबारा से प्रपोजल भेजा जाएगा। हिमाचल प्रदेश में हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग के लिए प्रदेश में पांच स्थानों को चयनित किया गया है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में विभिन्न खेलों के 18 नए खेल स्टेडियम भी तैयार किए जांएगे।