फर्रुखाबाद, 13 फरवरी (एजेंसी)
आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को एक ही सिक्के का दो पहलू करार दिया। एक चुनावी सभा में ओवैसी ने कहा उन्होंने जनता के सामने तीसरे विकल्प के रूप में ‘भागीदारी परिवर्तन मोर्चा’ पेश किया। हाल में अमरोहा के हसनपुर में एक जनसभा में ओवैसी ने दावा किया था कि उप्र में सरकार बनेगी तो बाबू सिंह कुशवाहा (पूर्व मंत्री) भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के पहले मुख्यमंत्री होंगे।