नरवाना, 1 दिसंबर (अस)
केएम राजकीय महाविद्यालय में आयोजित चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के फाइनल में बुधवार को महिला व पुरुष वर्ग में मुकाबले हुए। प्रतियोगिता में ऑल ओवर चैंपियन का खिताब पुरुष वर्ग में केएम राजकीय महाविद्यालय नरवाना ने जीता जबकि महिला वर्ग में केएम राजकीय महाविद्यालय नरवाना एवं एसडी महिला महाविद्यालय नरवाना संयुक्त विजेता रहे।
व्यक्तिगत परिणाम इस प्रकार रहे : महिला वर्ग में 46-48 किलोग्राम भार वर्ग में राजीव गांधी महाविद्यालय की रेखा ने हिंदू कन्या महाविद्यालय की काजल को, 48-50 किलोग्राम वर्ग में एसडी महिला महाविद्यालय की पूजा ने केएमजीसी की सोनिया को, 50-52 किलोग्राम वर्ग में निकिता केएम गवर्नमेंट कॉलेज नरवाना ने मोनिया एसडी महिला महाविद्यालय नरवाना की छात्रा को पराजित किया, 52-54 किलोग्राम वर्ग में एसडी महिला महाविद्यालय की कुसुम ने केएम कॉलेज की आसु को, 54-57 किलोग्राम वर्ग में राजीव गांधी महाविद्यालय की मोनिका ने एसडी महिला महाविद्यालय की आरती को, 60-63 किलोग्राम भार वर्ग में दीपिका शर्मा यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट ने एसडी महिला महाविद्यालय की ममता को, 66-70 किलोग्राम भार वर्ग में यूटीडी कि ज्योति ने एसडी महिला महाविद्यालय की ऋ तु को तथा 70-75 किलोग्राम भार वर्ग में नक्षत्र विद्यापीठ की नंदिनी ने अंजलि एसडी महिला महाविद्यालय को पराजित किया।
पुरुष वर्ग में 46-48 भार वर्ग में केएमजीसी के अंकित ने राजकीय महाविद्यालय जींद के अमन को, 48-51 भार वर्ग में राजीव गांधी महाविद्यालय के हरदीप ने केएमजीसी के मनीष को, 54-57 भार वर्ग में केएमजीसी के अजय ने सीआर किसान कॉलेज जींद के अमित को, 57-60 में केएमजीसी के नितिन ने गवर्नमेंट कॉलेज जुलाना के दीपक को तथा 60-63 भार वर्ग में राजीव गांधी महाविद्यालय के शुभम ने केएमजीसी के सूरज को हराया।
हैवी भार वर्ग में 73-75 किलोग्राम में राजीव गांधी सनातन धर्म नरवाना के कमल शर्मा ने सीआर किसान कॉलेज के बिट्टू को, 75-80 किलोग्राम भार वर्ग में राजीव गांधी महाविद्यालय के गुरपेज ने सीआर किसान कॉलेज जींद के अरुण को, 86-92 किलोग्राम भार वर्ग में गवर्नमेंट कॉलेज जुलाना के पारस ने केएमजीसी के राहुल को तथा ओपन कैटेगरी में सीआर किसान कॉलेज के दीपक ने आईडीसी किनाणा के हिमांशु को पराजित किया।
मुख्य अतिथि चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ.नरेश कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।