भिवानी, 2 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टाॅलरेंस नीति मात्र एक ढकोसला है। हकीकत तो यह है कि हरियाणा प्रदेश इस समय भ्रष्टाचार के मामले में नंबर एक पर खड़ा है। यह बात युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल प्रधान ने प्रैस को जारी एक विज्ञप्ति में कही। कमल प्रधान ने कहा कि अगर प्रदेश के मुख्यमंत्री वास्तव में भ्रष्टाचार को मिटाना चाहते हैं तो उन्हें अविलंब प्रत्येक विभाग में विजिलेंस जांच के आदेश दे देने चाहिए। उन्होंने कहा कि हर दिन बिजली विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बीएंडआर विभाग, पंचायती राज विभाग के घोटाले सामने आ रहे हैं और हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री रोम के राजा की भांति बांसुरी बजा रहे हैं। कमल प्रधान ने कहा कि बिजली विभाग में पिछले साल सरकार द्वारा बकाया बिलों के लिए एकमुश्त योजना बनाई थी कि कुछ रकम अदा करने के साथ ही आपका बकाया बिल माफ हो जाएगा, लेकिन आज भी उपभोक्ताओं का बिल ज्यों का त्यों खड़ा है। उन्होंने कहा कि युवा कल्याण संगठन भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखेगा और सरकार द्वारा किए जा रहे घोटालों का पर्दाफाश करेगा।