चंडीगढ़/पंचकूला, 9 मई (नस)
चंडीगढ़ में कोरोना महामारी के हालात में पेशेंटों को ऑक्सीजन की जरूरत को हर हाल में पूरा करने के लिए प्रशासन अपनी पूरी जान झोंक चुका है। वहीं, शहर में प्राइवेट एडेन क्रिटिकल केअर हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की हुई असमान्य खपत के मामले को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने रविवार को हॉस्पिटल में ऑक्सीजन कि खपत को लेकर पैदा हुई आशंका को दूर करने के लिए मामले की जांच कराए जाने का फैसला लेते हुए कमेटी गठित की है। दरअसल, बीती 1 अप्रैल से एडेन हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की सप्लाई और खपत के बारे में किसी तरह की पुष्टि न होने पर मामला सन्देह के घेरे में आया। प्रशासन ने जांच कमेटी की जिम्मेदारी पीसीएस जगजीत सिंह को सौंपी है। सेक्टर-16 जीएमएसएच के डॉक्टर मंजीत सिंह और जीएमसीएच-32 से डॉ. मनप्रीत सिंह इस मामले की जांच को पूरा कर 15 दिन में रिपोर्ट प्रशासक को सौंप देंगे।