शिमला (निस) :
हिमाचल प्रदेश के बर्फ से ढके लाहौल स्पीति जिला में सिस्सू के शितिनाला की ढलानों पर शनिवार से राष्ट्रीय स्कीईंग प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। तीन दिनों तक चलने वाली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का शुभारंभ तकनीकी शिक्षा व जनजातीय विकास मंत्री रामलाल मारकंडा ने किया। लाहौल स्पीति जिला प्रशासन व हिमाचल प्रदेश शीतकालीन रवेल संघ द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय स्कीईंग व स्नो बोर्ड प्रतियोगिता में देशभर की 15 टीमों के 180 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें महिला प्रतिभागी भी शामिल हैं। प्रतियोगिता में देशभर से आए प्रतिभागियों में महाराष्ट्र, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर सहित आईटीबीपी की टीमें भी शामिल हैं। प्रतियोगिता में सलालम-जाईंट सलालम और स्नो बोर्ड जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।