चरखी दादरी, 31 मई (निस)
सागर हत्याकांड में सलाखों के पीछे पहुंचे आरोपी ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार को लेकर पूर्व खिलाड़ी व महिला विकास निगम की चेयरमैन भाजपा नेता बबीता फौगाट ने कहा कि सुशील कुमार अच्छे खिलाड़ी रहे हैं और अनुशासन में रहकर खेलते हुए देश के लिए मेडल जीते हैं। सागर हत्याकांड में सुशील कुमार के खिलाफ कोर्ट जो भी फैसला करेगी वे मंजूर होगा। मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर बबीता फौगाट चरखी दादरी में पहुंचीं। उन्होंने पार्टी की ओर से लोगों को मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया और कोरोना से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही बबीता का चरखी दादरी के गांवों में किसानों द्वारा विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए थे। किसानों ने बबीता के रास्ते को रोककर प्रदर्शन किया था। इस मामले पर बबीता ने कहा कि विपक्ष द्वारा लोगों को बरगलाया जा रहा है। विपक्ष द्वारा कोरोना काल में दुष्प्रचार किया जा रहा है। प्रदेश की सरकार द्वारा बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर उनके साथ जिलाध्यक्ष सतेंद्र परमार, शिवकुमार जिंदल, संजीव मडिया उपिस्थत रहे।