पंचकूला/चंडीगढ़ (नस) :
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस ने पंचकूला जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था के साथ सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। जिला पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर व लॉ एंड आर्डर को बनाए रखने के लिए शहर के विभिन्न इलाकों में चैकिग अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पंचकूला पुलिस की क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 व क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 व डिटेक्टिव स्टाफ पुलिस की टीम की इलाके में पैनी नजर रहेगी। चेकिंग अभियान चलाकर बस स्टैंड,,गेस्ट हाउस, होटल ढाबों व अन्य सार्वजनिक जगहों पर चैकिंग की जायेगी। शनिवार देर रात तक नाकाबंदी करके वाहनों को रोक कर अच्छी तरह से तलाशी ली और संदिग्ध दिखाई देने वाले लोगों से पूछताछ की गई।