यमुनानगर, 13 अक्तूबर (हप्र)
त्योहारी सीजन में दुकानदारों द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण करने से रोकने के लिए नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया हुआ है ताकि दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने से सड़कों पर जाम न लगे और राहगीरों व वाहन चालकों को सड़कों से निकलने में परेशानी का सामना न करना पड़े।
निगम की टीमें जहां गांधीगीरी अपनाकर दुकानदारों को समझा रही है, वहीं नियमित कार्रवाई भी की जा रही है। बुधवार को जहां जगाधरी के मुख्य बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर दुकानदारों को जागरूक किया गया, इसी कड़ी में एसआई गोविंद शर्मा की टीम ने यमुनानगर जोन में रेलवे रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। निगम कर्मियों ने सड़क पर रखा सामान उठाकर निगम के वाहन में लोड कर जब्त किया। हालांकि अधिकतर दुकानदारों ने निगम की टीम को देखकर अपना सामान दुकानों के अंदर रख लिया। इस दौरान निगम अधिकारियों ने दुकानदारों को सड़क पर अतिक्रमण न करने के प्रति समझाया।
टीम रेलवे रोड पर शहीद भगत सिंह चौक पर पहुंची और दोनों तरफ से सड़क पर किया गया अतिक्रमण हटाना शुरू किया।