पंचकूला (ट्रिन्यू) :
आम आदमी पार्टी का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अब आम आदमी के साथ-साथ लोकतंत्र के चौथे स्तंभ यानी मीडिया को भी दबनाने का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार को पता है कि उसका पिछले कई सालों का रिकार्ड ठीक नहीं है और आमजन में उसकी छवि कोई अच्छी नहीं है। हर आम आदमी अपने अधिकारों के लिए इस सरकार से नाराज होने के चलते संघर्ष कर रहा है। ऐसे में यह सरकार चाहती है कि समाचारपत्र विपक्ष या आम आदमी की आवाज को उठाने की बजाय दबा दें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में यह सब कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।