फरीदाबाद, 11 अक्तूबर (हप्र)
सर्दी का मौसम शुरू होने के साथ ही प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। इसे देखते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से 500 केवीए क्षमता से ज्यादा के जनरेटर पर रेट्रोफिट एविशन कंट्रोल डिवाइस लगाना अनिवार्य कर दिया है। इससे जनरेटरों से होने वाले प्रदूषण को काफी हद तक कम किया जा सकेगा।
औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में छोटे-बड़े 30 हजार उद्योग हैं। इनमें कई ऐसे उद्योग हैं जो बिजली जाने पर जनरेटरों का इस्तेमाल करते हैं। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने प्रदूषण बढ़ाने में जनरेटरों को प्रमुख वजह माना है। बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जनरेटरों पर एमिशन कंट्रोलर लगाने के आदेश दिए है। इससे फ्यूल की खपत 70 फीसदी कम हो जाती है और गैस के रूप में परिवर्तित होकर काम करता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने उद्यमियों को गैस आधारित जनरेटरों का इस्तेमाल करने के आदेश दिए हैं।