रोहतक, 21 मार्च (निस)
कांग्रेस के पूर्व गृह राज्य मंत्री सुभाष बत्रा ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और कहा कि हारे हुए नेता फीता काट रहे हैं और जनप्रतिनिधि तालियां बजा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि सबसे अधिक परेशान तो भाजपा के सांसद हैं, जिन्हें अपने स्वयं के काम करवाने के लिए भी हारे हुए मंत्रियों की जी-हजूरी करनी पड़ रही है। रविवार को पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसी स्थिति है कि जिन नेताओं को जनता ने चुनाव में नकार दिया था, आज वही नेता सरकार चला रहे है। पूर्व मंत्री ने प्रदेश के भाजपा सांसदों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए और कहा कि सांसदों की तो कोई सुनवाई नहीं है।