चंडीगढ़/पंचकूला, 4 नवंबर (नस)
काफी समय से प्रशासन के सामने अपनी मांगों को रखते आ रहे बागवानी विभाग के कर्मचारियों ने आज प्रशासन के खिलाफ हार्टिकल्चर बूथ सेक्टर 38 में गेट मीटिंग में रोष व्यक्त किया। सीएमसी हार्टिकल्चर वर्कर्ज यूनियन के बैनर तले कर्मचारियों ने पूरे जोर-शोर के साथ अपनी मांगों को उठाया। साथ ही मांगों को अनसुना करते आ रहे प्रशासन और नगर निगम को घेरने की रणनीति भी बनाई।
फैडरेशन ऑफ यूटी इम्पलाइज एंड वर्कर्ज चंडीगढ़ के आह्वान पर कल यानी 5 नवंबर की रैली की तैयारी के संबंध में विचार-विमर्श किया। यूनियन के महासचिव व फैडरेशन के प्रधान रघबीर चंद, यूनियन के प्रधान हरकेश चंद, चेयरमैन एम सुब्रमण्यम आदि वक्ताओं ने केन्द्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों की निंदा की।
कच्चे वर्करों को नियमित किया जाये
वक्ताओं ने कहा कि कल की रैली सभी विभागों में काम कर रहे डेलीवेज, वर्क चार्ज, काॅन्ट्रेक्ट आउटसोर्स कर्मचारी भारी संख्या में मौजूद रहेंगे। यूनियन ने कहा कि हर प्रकार के कच्चे वर्करों को विभागों में पक्के करने, पक्के होने तक सभी पर बराबर वेतन का फार्मूला लागू करने, कर्मचारियों की भर्ती के लिए लागू जैम सिस्टम तुरन्त खत्म करने आदि प्रमुख मांगों को उठाया जाएगा।