यमुनानगर, 8 मई(हप्र)
सिविल अस्पताल के कोरोना योद्धाओ ने आज जिला प्रधान सुमित ऋषि की अध्यक्षता में अपने अनिश्चितकालीन धरने के दूसरे दिन की शुरुआत में ट्रामा सेंटर के सामने बैठकर विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों को संबोधित करने आये एसकेएस ब्लॉक प्रधान जोत सिंह व प्रेस सचिव गुलशन भारद्वाज ने बताया कि स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी अपने रोजगार को बचाने के लिए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन को कोई इनकी परवाह नहीं। हरियाणा के 8 जिला अस्पताल में से कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकाल दिया, जिस कारण से इन जिलों में कर्मचारी आंदोलनरत हैं। स्वास्थ्य ठेका के जिला सचिव नरेश कुमार ने बताया कि नये कर्मचारियों को रखने के लिए 80 के लगभग पुराने अनुभवी कर्मचारियों का रोजगार छीनने की साजिश रची जा रही है। इस मौके पर रिटायर्ड कर्मचारी नेता रोशन लाल, विशाल बाजीगर, मोहम्मद अली, प्रदीप, गौरव, मांगा राम, अमित, शशी, कमल ने भी अपने विचार व्यक्त किए।