हमीरपुर, 16 जनवरी (निस)
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने शनिवार को अपने कार्यालय में मीडिया से रू-ब-रू होते हुए बताया कि एनआईटी का 11वां दीक्षांत समारोह 18 जनवरी को वर्चुअल मोड के माध्यम से आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ होंगे और कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर होंगे। अवस्थी ने बताया कि मुख्यातिथि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। दीक्षांत समारोह में 2020 के पास आउट छात्रों को यूजी/पीजी और पीएचडी स्तर पर कुल 1026 उपाधियां प्रदान की जाएंगी, जिनमें से 24 पीएचडी, 350 पीजी और 652 यूजी उपाधियां प्रदान की जाएंगी।