कानपुर, 27 दिसंबर (एजेंसी)
कर चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए इत्र व्यवसायी पीयूष जैन को सोमवार को जिला अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। संयुक्त निदेशक (अभियोजन) संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जैन को मेट्रोपॉलिटन अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। त्रिपाठी ने बताया कि अदालत में पेश किए जाने से पहले जैन का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया और उसकी कोविड-19 जांच भी हुई जिसकी रिपोर्ट के मुताबिक उसे ऐसा कोई संक्रमण नहीं है।
194 करोड़ की नकदी, 23 किलो सोना बरामद
नयी दिल्ली (एजेंसी) : पान मसाला (गुटखा) एवं इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों से अब तक करीब 194 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी और 23 किलोग्राम सोना एवं अन्य कीमती सामान जब्त किया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि जैन के कानपुर स्थित आवास से 177 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी मिली है। इसके अलावा कन्नौज स्थित ठिकानों से करीब 17 करोड़ रुपये की नकदी मिली है और नोटों की गिनती अभी चल रही है। जैन के ठिकानों से 600 किलोग्राम से अधिक चंदन का तेल भी मिला है। इसका बाजार मूल्य करीब 6 करोड़ रुपये है।