नयी दिल्ली (एजेंसी) : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि सीए की आगामी परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित करना संभव नहीं है। आईसीएआई ने कहा कि उसकी 3 घंटे की यह परीक्षा अलग तरह की होती है, जिसमे निशान नहीं लगाने होते, बल्कि प्रश्नों के विस्तृत उत्तर लिखने होते हैं। जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ ने आईसीएआई से कहा कि वह कोविड-19 को लेकर छात्रों के कल्याण के लिए उठाये गये कदमों की जानकारी अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करे। पीठ ने इसके साथ ही सीए की आगामी परीक्षा के लिए निर्धारित मानकों की जानकारी के लिए दायर याचिका का निबटारा कर दिया। चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षाएं 21 नवंबर से 14 दिसंबर तक होनी हैं।
एनडीसी में 2 साल में बढ़ायी जाएंगी और 20 सीटें
नयी दिल्ली (एजेंसी) : मित्र देशों की भारी मांग के चलते राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय (एनडीसी) में अगले 2 साल में सीटों की बढ़ाकर 120 की जाएगी। रक्षा सचिव अजय कुमार के अनुसार सीटें बढ़ने पर अतिरिक्त सीटों का आवंटन नेपाल, म्यांमार और बांग्लादेश को किया जाएगा। उज्बेकिस्तान, ताजिकिस्तान, फिलीपीन, इंडोनेशिया और मालदीव को पहली बार एनडीसी के एक साल के कोर्स में सीटों की पेशकश की गई है। उल्लेखनीय है कि 21 मित्र देशों के सैन्य अधिकारी अब तक एनडीसी के रणनीतिक नेतृत्व पाठ्यक्रम में हिस्सा लेते हैं। मौजूदा 100 में से 25 सीटें इन 21 देशों के अधिकारियों के लिए आरक्षित हैं।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 31 जनवरी को
नयी दिल्ली (एजेंसी) : कोविड-19 के कारण स्थगित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) अब अगले साल 31 जनवरी को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा पांच जुलाई को प्रस्तावित थी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बुधवार को बताया कि परीक्षा 135 शहरों में आयोजित की जाएगी।’