चंडीगढ़, 31 अगस्त (ट्रिन्यू)
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में विकास करने के लिए ई-भूमि पोर्टल से लेकर ‘स्वामित्व योजना’ तक कई बदलाव किए हैं। आने वाले दिनों में विभिन्न विभागों का जो डिजिटलाइजेशन किया जा रहा है, लोगों को उसका लाभ मिलेगा। दुष्यंत सोमवार को चंडीगढ़ में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। योजना के तहत हरियाणा में आठ अलग-अलग फेज में 2409 गांवों का सर्वे हो चुका है। 8 लाख 18 हजार प्रॉपर्टी कार्ड बनाए गए हैं।