भिवानी, 22 अप्रैल (हप्र)
तोशाम स्थित बनवारी लाल जिंदल सूईवाला महाविद्यालय में 75वें आजादी के अमृत महोत्सव मनाने की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए जिंदल पब्लिक स्कूल तोशाम एवं काॅलेज की छात्राओं के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया गया।
इस आयोजन में रोटरी क्लब साउथ दिल्ली, राजीव गांधी कैंसर संस्थान एवं शोध केन्द्र दिल्ली, हेल्थियन दिल्ली तथा पीजीआई रोहतक के डाॅक्टरों ने अपनी भूमिका अदा की।
यह आयोजन रोटरी क्लब दिल्ली के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल तथा बनवारी लाल जिंदल सूईवाला काॅलेज एवं जिंदल पब्लिक स्कूल के फाउंडर ट्रस्टी सुरेन्द्र कुमार जिन्दल के दिशा-निर्देशन में हुआ। कैम्प के दौरान महाविद्यालय एवं जिंदल पब्लिक स्कूल के 400 छात्राओं के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच हेल्थियन तथा पीजीआई रोहतक के अनुभवी डाॅक्टरों की टीम द्वारा किया गया।
गत वर्षों से जिन्दल पब्लिक स्कूल तोशाम के प्राचार्य शिव कुमार एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डा. राकेश कुमार भारद्वाज द्वारा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इस अवसर पर गत वर्षों की भांति स्थानीय संरक्षक देवेन्द्र देव शर्मा एडवोकेट महाविद्यालय ट्रस्टी के मार्ग दर्शन में स्कूल एवं कॉलेज के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के उपरोक्त कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। कार्यक्रम की संयोजक डा. नीलम महतानी ने बाहर से आये डाॅक्टरों एवं उनकी टीम का स्वागत किया।