शिमला, 27 फरवरी (निस)
विशेष गुणों से परिपूर्ण महात्माओं व महापुरुषों के अवतरण से पूर्ण समाज का कल्याण होता है और भावी पीढ़ियां उनकी शिक्षाओं व वचनों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ती है। शहरी विकास एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज यह विचार संत गुरु रविदास के 644वें प्रकटोत्सव पर संत रविदास सभा कृष्णानगर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपने उदबोधन में व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि संत गुरु रविदास भारत के शक्तिपुंज थे। वे ऐसे संत महात्मा थे, जिन्होंने साधारण दलित परिवार में जन्म लिया किंतु उनके विशेष गुणों के कारण आज न केवल उनके अनुयायी बल्कि सम्पूर्ण समाज उनके बताए हुए रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।