पलवल, 7 अगस्त (हप्र)
केन्द्रीय भारी उद्योग एवं विद्युत राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि देश का सैनिक ही सही मायनों में हमारा हीरो है। आज हम खुली फिजा में सांस ले रहे हैं तथा अपने घरों में परिजनों, दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ महफूज हैं तो इसका सारा श्रेय किसी को जाता है तो वे देश के वीर सैनिक हैं। शहीदों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता। देश की आजादी और देश रक्षा के लिए शहीदों का योगदान अतुलनीय है। केन्द्रीय राज्यमंत्री गुर्जर शनिवार को पलवल जिले के हथीन में निकाली गई शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। यात्रा में पलवल के विधायक दीपक मंगला, होडल के विधायक जगदीश नायर, हथीन के विधायक प्रवीण डागर, जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, भाजपा की जिला मंत्री गीता सौरोत, युवा जिलाध्यक्ष देवांशु गौड़, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल व लोकसेवा आयोग के पूर्व सदस्य डॉ. हरेंद्र पाल राणा मुख्यरूप से मौजूद थे। गुर्जर ने कहा कि भाजपा सही मायनों में देशभक्त पार्टी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश-प्रदेश उन्नति के शिखर पर पहुंच रहा है। वहीं विधायक दीपक मंगला ने कहा कि शहीदों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकालने का मकसद लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करने का है।